झारखण्ड/गुमला- दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मनाई जा रहे स्वच्छता अभियान पर गायत्री शक्तिपीठ गुमला के द्वारा बड़ाइक मुहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर एवं गायत्री शक्तिपीठ के अंदर के प्रांगण एवं बाहर के स्थलों पर सफाई किया गया। सर्वप्रथम प्रतिदिन की भांति यज्ञ एवं हवन किया गया इसके पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत सुबह 10 बजे से सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। इस सफाई अभियान की अध्यक्षता परिवर्जक बलिराम भगत एवं ब्रह्मदेव जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीरा देवी,उर्मिला देवी,उषा देवी,प्रमोद सिंह,मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास,लक्ष्मी विश्वकर्मा,संदीप स्वरूप,ओम प्रकाश शर्मा,बलदेव गुप्ता,विमला देवी, विजय कुमार साहू,दीक्षा कुमारी,ललिता कुमारी,शोभा देवी,संगीता कुमारी,सोना देवी इत्यादि सहित अनेको लोग उपस्थित थे।