झारखण्ड/गुमला- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के निमित्त घाघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी भारतीय जनता पार्टी सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर सफाई कर शुरुवात की। इस क्रम मे प्रखण्ड कार्यलय परिसर में बीडीओ दिनेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुशल एक्का, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर पाठक, जनप्रतिनिधि सीमा देवी के नेतृत्व में कई जगहों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ भी दिलाई गई ।ताकि प्रत्येक दिन में 5 मिनट कम से कम साफ स्वच्छता को लेकर लोग कार्य करें ताकि हमारा अगल-बगल अन्य जगहों पर साफ सफाई रहे जिससे बीमारी से लोगों को राहत मिल सके। कई बीमारी के चपेट में लोग गंदगी के कारण होते हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों में भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी, डॉक्टर अनिल कुमार, विनय ठाकुर, नीरज सिंह ,अमित ठाकुर, पारस साहू, ज्ञान रंजन ,अमित ठाकुर, सीमा देवी ,पारस साहू ,आलोक कुमार,हेमंती देवी, जानकी देवी, पूनम देवी सहित कई लोग शामिल थे।