झारखण्ड/गुमला- गुमला-जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुमला के पुराने बस डिपो परिसर में जेसीबी मशीन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया वहीं इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपन साहू ने कहा कि गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर को लेकर आज रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया है वहीं उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी द्वारा विधानसभा सभा संकल्प यात्रा को लेकर 8 अक्टूबर को संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत गुमला-में आगमन और सभा को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को एवं आम लोगों को संबोधित करते हुए घाघरा में भी संकल्प यात्रा को लेकर वहां कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं झारखंड सरकार में चल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन की निकम्मी, भ्रष्टाचार में डूबे हुए मंत्री की पोल खोलेगें साथ ही जनता से ऐसी सरकार जो सिर्फ अपने हित के लिए काम कर रही है बाहर निकालने का आह्वान मंच से किया जाएगा। वहीं इस मौके पर स्वच्छता अभियान में इस मौके पर सागर उरांव, दिनेश सिंह,जग नारायण सिंह भूपन साहू, बबलू बालेश्वर सिंह किशोर कृष्ण मिश्रा पवन साहू सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थी।