झारखण्ड/गुमला – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती पर लायंस क्लब के द्वारा सदर अस्पताल में स्वच्छता दिवस के तहत स्वच्छ भारत अभियान उपलक्ष्य में झाड़ू लगाकर किया गया इस मौके पर अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया द्वारा कहा गया कि सभी लोगों को खुद सफाई करनी चाहिए! साफ सुथरा रखेंगे तो मच्छर कम होंगे अभी कई तरह के मच्छर है डेंगू मलेरिया कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है इस मौके पर अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया सहित सचिव अशोक जायसवाल कोषाध्यक्ष गुलाबचंद प्रसाद लायंस मुरली मनोहर प्रसाद जी ला शिव लाल ला सत्येंद्र कुमार अशोक आनंद, राजलक्ष्मी विशाल प्रसाद किरण जयसवाल अनुराधा प्रसाद सरस्वती देबी इत्यादि उपस्थित थे।