झारखण्ड/गुमला–गुमला जिले के चैनपुर थाना मुख्यालय के प्रमेनगर निवासी जगेश्वर रौतिया का 9 वर्षिये पुत्र अभिनय रौतिया बुधवार करीब दोहर 2.30 बजे अपने सहपाठियों के संग शंख नदी नहाने गया था नहानें के दौरान पानी का तेज बहाव में बह गया । ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य में लगने के बावजूद सफ अर्जित नहीं हुई आज सुबह एनडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बहे बच्चे की खोज में जुट गई है।ज्ञात होगी चार दोस्त नहाने के लिए गया हुआ था जिसमें एक बच्चा नववर्षीय आप भी अभिनव रौतिया पानी के गहरे बहाव में चला गया। उसके दोस्त उसे डूबता देख उसे बचाने की कोसिस किये परंतु नाकामयाब रहे वो गहराई में चला गया जिसके बाद बच्चों ने बहुत हिमत जुटाकर उसके माता पिता को लगभग 6 बजे शाम को ये बात बताई गयी जिसके बाद सभी ग्रामीण मिलकर शंख नदी पहुचे इधर घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुँच पूरे घटना की जानकारी ली। बाद में प्रशासनिक पहल पर NDRF की टीम पहुंचकर आज बचाव कार्य में जुट गया है ,अभी तक सफलता अर्जित नहीं हुई है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।