झारखण्ड/गुमला- बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पालकोट से लगभग 10 किलो मीटर दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र जिकिरमा पंचायत अंतर्गत कन्हारकोना ग्राम का भ्रमण किया। उक्त क्षेत्र तक पहुंचने के लिए लगभग 3 किलो मीटर की दूरी पैदल तय करते हुए , जंगल-झाड़ी, पहाड़ एवं चट्टानों को पार कर उपायुक्त ने 35 परिवारों वाले कन्हरकोना के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके क्षेत्र में जनसंवाद का आयोजन किया गया एवं उपायुक्त ने एक एक कर सभी लोगों की आवश्यकताओं को सुना ।
उपायुक्त द्वारा लगातार अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है ताकि कठिन क्षेत्रों में भी सरकार की पहुंच स्थापित हो सके एवं ग्रामीणों की समस्याओं को देखकर उन्हें सहायता प्रदान किया जा सके। पूर्व के जन शिकायत निवारण दिवस में कन्हरकोना ग्राम निवासियों ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित कर पहुंच पथ, पानी एवं बिजली जैसी मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसे देखने के लिए आज उपायुक्त ने उक्त ग्राम को अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चुना।उक्त क्षेत्र में प्रशासनिक गाड़ियों के अलावे बाइक एवं साइकिल तक का भी पहुंच पाना संभव नहीं था, चट्टानों, पहाड़ों एवं जंगल के रास्ते को पार कर उक्त ग्राम में पहुंचने के लिए लगभग 3 किलो मीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी। इस दौरान बीडीओ सह सीओ पालकोट एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।
जन संवाद के दौरान ग्राम वासियों ने उपायुक्त को पुनः सड़क निर्माण की आवश्यकता अवगत कराया वहीं ग्राम वासियों ने आवास, जलापूर्ति एवं बिजली की आवश्यकताओं के बारे में भी बताया। उपायुक्त ने एक एक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना मुख्यतः सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त ने समाधान निकालने हेतु ग्राम वासियों को आश्वासन दिया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्राम वासियों को वृद्धा/दिव्यांग/विधवा पेंशन दिलाने हेतु सबका नाम लिखवाया वहीं ग्रामीणों की रुचि के अनुसार उनके कौशल विकास को लेकर भी कोर्स करवाने की बात कही। उपायुक्त ने ग्रामीणों को अपने आर्थिक विकास के लिए लाह एवं अन्य प्रकार की खेती से संबंधित उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया एवं ग्राम वासियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भी प्रेरित किया । उपायुक्त ने ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के सेवन न करने के लिए भी प्रेरित किया , उन्होंने महिलाओं को इसके लिए नए नए तरीके अपनाने की सलाह भी दी। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को उपायुक्त ने सुना एवं जल्द ही उसके समाधान करने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्थ्य किया। ग्रामीणों से मिलने से पूर्व उपायुक्त ने वहां स्थित नव प्राथमिक विद्यालय , कन्हरकोना का निरीक्षण किया , वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तरों को देखा।