झारखण्ड/ गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह को गुमला के जाने-माने समाजसेवी अनिल कुमार पानवाला ने आवेदन देकर गुमला-शहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है कि आएं दिन सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है शहर में तीव्र गति से बाइक सवार तीन पहिया वाहन एवं यातायात नियमों की अनदेखी करते चालक परिणामस्वरूप अनेकों लोगों को गंभीर चोट पहुंचती है और जख्मी हो कर लोग अस्पताल पहुंचे हुए होते हैं इस समस्या को लेकर गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब ने समाजसेवी अनिल कुमार पानवाला को शहर में लापरवाही पूर्वक वाहनों के चालकों पर कानूनी कार्रवाई करने का एवं इसपर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की बात कही है।