झारखण्ड / गुमला– गुमला परिसदन में आज बुधवार को लोहरदगा संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुखदेव भगत के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कमेटी के प्रखंड अध्यक्षों एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ एक अहम बैठक हुई जिसमें प्रभारी सुखदेव भगत ने सभी प्रमुख कांग्रेस पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता संग गुमला-जिले में संगठनात्मक ढांचा तैयार करने एवं पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया गया वहीं मौके पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुखदेव भगत ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि आज की बैठक कांग्रेस कमेटी को लेकर की गई है और यह बैठक में आएं हुए प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य से उनकी समस्याओं को लेकर सक्रिय होकर काम करने के लिए एक दूसरे से मंत्रणा की गई है वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के दिशानिर्देश पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी ने अभियान शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत भारत में राहुल गांधी ने पदयात्रा के साथ ही कर दी है अब जिस दायित्व के साथ लोहरदगा संसदीय सीट को लेकर मुझे प्रभारी बनाया गया है उसे असली जामा पहनाने के लिए कांग्रेस के सिद्धांतों विचारधाराओं और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए बैठक पुरे जोश और उत्साह से शुरू हो गया है और अभी यहां रात्रि विश्राम भी होगा और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के हमारे प्रभारी भी आएंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया है और इसमें कोई आपत्ति जताई नहीं जा सकती है और कोई कहता है तो वह गलत है सबसे पहले पार्टी और उसके सिद्धांतों एवं विचारधाराओं को लेकर गुमला में हर्षोल्लास से बैठक में सभी उपस्थित रहे हैं और आगे भी हम सब कांग्रेस के राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और साथ ही देश की जनता भी देश में मंहगाई बेरोज़गारी और शांतिपूर्ण माहौल में अमन-चैन कायम कर सके देश में बदलाव लाना चाहते हैं।