झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड मुख्यालय के थाना के समीप मोटरसाइकिल व स्कूटी में भीषण टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के पति-पत्नी दो बच्चे सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए लाया गया।जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला निवासी कलावती लकड़ा 35 वर्ष महेंद्र लकड़ा,40 वर्ष व महेंद्र की दो बेटी अदिति लकड़ा सृष्टि लकड़ा, व पालकोट डूमरटोली निवासी असन्रेम एक्का 18वर्ष अर्पण एक्का 18 वर्ष गुमला सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरदगा के अरु गांव से कलावती महेंद्र आदिती व सृष्टि मोटरसाइकिल से गुमला अपने घर जा रहे थे।वहीं विपरीत दिशा से अर्पण और असन्रेम गुमला के तरफ से लोहरदगा की तरफ जा रहे थे।इसी दरमियान आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की स्कूटी सवार दोनों युवक काफी तेज रफ्तार में थे और इन्हीं लोग के द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं लेकिन गंभीर चोटे आई है।