झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड मुख्यालय थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर सभागार में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक रविवार को दिन के 1:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में आगामी 4 अक्टूबर को घाघरा पहुंचने वाले शौर्य जागरण यात्रा रथ की स्वागत की तैयारी को लेकर चर्चा की गई साथ है आगामी 8 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा धर्मसभा सह धर्म सम्मेलन रांची में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का अपील भी किया ।मौके पर उपस्थित जिला संयोजक बजरंग दल के मुकेश सिंह ने कहा कि बंशीधर नगर से तीसरा शौर्य जागरण यात्रा रथ की शुरुआत हो रही है जो कई जिला होते हुए आगामी 4 अक्टूबर को घाघरा पहुंचेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो और पुण्य का भागी बने ।इसके साथ ही आगामी 8 अक्टूबर को शौर्य जागरण यात्रा सह धर्म सभा धर्म सम्मेलन का आयोजन रांची में होगा जिसमें पूरे झारखंड से लोग उक्त सम्मेलन में पहुंचेंगे जिसके लेकर आप व्यापक प्रचार प्रसार करें इस मौके पर उपस्थित लोगों में राकेश सिंह, शिवा गुप्ता ,रवि नायक, नीरज जायसवाल, निखिल गुप्ता, सूसीत गोस्वामी, निलेश पाठक ,संतोष कुमार मिश्रा ,रूपेश सिंह ,अजय गुप्ता ,संजय कुमार,रूपा कुमारी ,श्रुति भारती ,सिरीति कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।