झारखण्ड/गुमला- भाकपा (माले) रेड स्टार व झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा 28 सितंबर 2023 को महानायक शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय गुमला में आयोजित जन सम्मेलन की सफलता के लिए घाघरा, गम्हरिया, नौडीहा तथा सिसई प्रखंड के लरंगो बाजार में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह व वरिष्ठ किसान नेता शिवप्रसाद साहू ने कहा कि झारखंड को अविलंब राज्य सरकार सुखाड़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करे । किसानों का खेती समय पर बारिश नहीं होने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है इससे किसान काफी चिंतित है। नेताओं ने यह भी कहा कि मजदूर किसान द्वारा सहारा इंडिया, बेसिल कंपनी , एपीलाइन, साईं प्रकाश, बेड़ो बैंक इत्यादि कई कंपनियों में अपनी मेहनत का गाढ़ी कमाई को जमा किए हैं, लेकिन मेच्योरिटी तारीख पूरा होने के बावजूद जमाकर्ताओं को पैसा नहीं मिला जो काफी निंदनीय व दुखद है। नेताओं ने डूबा हुआ पैसा को निकालने के इच्छुक जमाकर्ताओं से 28 सितंबर 2023 को दिन के 10 बजे गुमला कचहरी परिसर आकर फॉर्म भरने की भी अपील की है। जन सम्मेलन से संबंधित पंपलेट का भी वितरण लरंगो बाजार में किया गया। इस मौके पर सुभान उरांव, रमेश यादव, राजू सिंह, सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।