*झारखण्ड में चल रही कांग्रेस की कठपुतली सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता- बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष*
झारखण्ड/गुमला -झारखण्ड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के माध्यम से सिसई में साफ साफ अंदाज में पेश करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में वर्तमान के मुखिया झामुमो के हेमंत सोरेन सिर्फ कांग्रेस गठबंधन की कठपुतली बन कर पांच साल तक काम कर रहे हैं राज्य में बेरोज़गारी, अपराधिक मामले, महिलाओं पर अत्याचार एवं दुष्कर्म जैसे मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है वहीं भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सारे हदें पार कर चुके हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस के नेता राज्य में आदिवासियों को छलने और ठगने वाले मुख्यमंत्री सत्ता में आने के बाद कोई भी वादा या फिर विकास की नई सौगात यहां की जनता को नहीं देकर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है और ईडी सीबीआई जांच में फंसे हुए हैं झारखंड आंदोलनकारी आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं वहीं नियोजन नीति को लेकर राज्य सरकार कोई भी बहाली अपने निर्णय पर नहीं ले पाते हैं मजदूर पलायन कर रहे हैं रोजगार उपलब्ध नहीं हैं राज्य का मुखिया बनने से नहीं बल्कि राज्य हित में ठोस कदम उठाने वाले मुख्यमंत्री झारखण्ड में जनता देखना चाहते हैं।
*************
* गुमला जिले में गरीबों का मुफ्त अनाज जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी है झारखंड के मंत्री एवं विभाग मिलकर डकार गए हैं – प्रवीण सिंह पूर्व एम एल सी लोहरदगा
गुमला- लोहरदगा के पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह गुमला जिले में अनाज घोटाला को लेकर सिसई में आयोजित भाजपा की संकल्प यात्रा के दौरान कहां की झारखंड के मंत्री और जिले के संबंधित विभाग गरीबों का अनाज जो फ्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है उसे डकारने का काम किए हैं परिणाम स्वरुप यहां की भोली भाली आदिवासी जनता और गरीब लोग चावल गेहूं से मरहूम कर दिए गए हैं और इस मामले को लेकर जिला प्रशासन भी कोई ठोस कदम उठाने में रुचि नहीं दिखाकर मामले की लीपापोती के लिए लगी हुई है वह सरकार के सारे पर कम कर रही है क्योंकि राज्य के खाद आपूर्ति मंत्री से लेकर कठपुतली की सरकार के पास गरीबों का अनाज चोरी करके उनकी जेब में भरने का काम किया गया है जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देगी।
*********
*झारखंड की जनता जाग चुकी है राज में बदलाव के लिए उतावले हैं मतदाता- पूर्व विधायक दिनेश उरांव सिसई *
गुमला- सिसई विधायक दिनेश उरांव ने भाजपा की संकल्प यात्रा में शामिल लोगों को जागरूक करने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अपने साथ अंदाज में कहा कि झारखंड की जनता 2019 में जो गलती उन्होंने की है उनका अहसास उन्हें आज हो रहा है कांग्रेस और झामुमो की गठबंधन की सरकार ने राज की जनता को बेरोजगारों को मजदूरों को महिलाओं को सिर्फ और सिर्फ चलने का काम किया है उनकी नजर केवल झारखंड की खनिज संपदाओं को लूटने में और जमीन हथियाना में 5 साल गुजार दिए हैं ना ही तो कोई नया विकास का काम किया गया और ना ही नियोजन नीति को लेकर कोई ठोस कदम मुख्यमंत्री ने रोजगारों को रोजगार देने के लिए ले पाए हैं सिर्फ कठपुतली बनकर कांग्रेस के साथ गद्दी पर बैठे हुए हैं बालू से लेकर पत्थर और जमीन माफियाओं से मिलकर मालामाल होने के लिए झारखंड की जनता को धोखे में रखकर सरकार में कायम है जिसे जनता उखाड़ फेंकेगी। राज्य के दो बड़े-बड़े अधिकारी ईडी जांच में जेल में है और आने वाले समय में और भी भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का काम करेगी जांच से घबरा कर लोगों को सरकार भ्रमित करती है पिया भाजपा कर रही है तो मैं उसे कहना चाहता हूं भाजपा कुछ नहीं कर रही है जैसी करनी वैसी भरनी उनके साथ हो रही है।