झारखण्ड/गुमला। फेसबुक से दोस्ती और फिर घर छोड़ देने का झांसा देकर बलात्कार की घटना करने वाले दो बलात्कारियों को चैनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने देते हुए कहा है कि दिनांक 18 सितंबर को एक 18 वर्षिया पीड़िता ने पुलिस थाना में बलात्कार होने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि फेसबुक से दोस्ती होने के बाद दिनांक 17 सितंबर 2023 को कुलदीप लकड़ा उम्र 20 वर्ष ग्राम महुआ टोली थाना चैनपुर निवासी ने घर छोड़ देने का झांसा देकर एवं बलात्कार की नियत रखते हुए अपने दोस्त मुकुल कुजूर ग्राम सलकाया थाना रायडीह निवासी के साथ एक बाइक से दोनों कटकाया गांव के पुराना घाट शंख नदी स्थित एक घर में लेजाकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया गया इस शिकायत को गंभीरता से लेकर चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर थाना कांड संख्या 40/2023 धारा 366/376/ (डी) आई पी एस के तहत दोनों अभियुक्तों बलात्कारियों को गिरफ्तारी करने के साथ ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है इसके साथ ही बलात्कार करने के लिए उपयोग में लाया गया एक बाइक एवं दो मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है । इनकी गिरफ्तारी में चैनपुर थाना के वर्तमान थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका टोप्पो, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार एवं चैनपुर सैट 12 एवं रिजर्व गार्ड की भूमिका अहम रही है।