झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड मुख्यालय में माधवंस क्लब थाना चौक घाघरा और गणेश पूजा समिति के दो पूजा पंडालों में मंगलवार को दिन के 12 बजे गनेश पूजा धूमधाम से आयोजित की गई।इस क्रम में आचार्य प्रशांत पाठक और नीरज कुमार द्वारा बैदिक मंत्रोउच्चार के साथ पूजन कराई गई। वही गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज एवं उनकी धर्मपत्नी और जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी, भाजपा नेता अशोक उराव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। माधवस क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर क्षितिज राज द्वारा किया गया। इस क्रम में अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने कहा कि भगवान गणेश सभी के जीवन मैं खुशहाली लाये। शांतिपूर्ण व्यवस्था में पूजन पाठ करें वही दोनों पूजा पंडालो में विशेष आकर्षण लाइटिंग साज सजा की गई थी। इस मौके पर उपस्थित लोगों में संतोष गुप्ता, शंभू कुमार साहू, नीरज साहू, राहुल कुमार, दीपक कुमार ,जसवंत महतो, निखिल गुप्ता ,क्षितिज राज ,प्रवीण कुमार, सचिन कुमार ,नवीन कुमार, विपिन साहू ,संजय साहू, चंद्रशेखर भगत, बसंत साहू ,टिंकू गुप्ता ,प्रभात गुप्ता, सत्यम गुप्ता ,प्रशांत गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।