झारखण्ड/गुमला -झालसा, राँची, के दिशा निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंधरियावी के मार्गदर्शन पर मंगलवार को डालसा, गुमला के द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता तथा आउटरिच कैम्पेन के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें एस एस गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया तथा कार्यक्रम के दौरान डालसा सचिव पार्थ सारथी घोष, लिगल डिफेस के विद्या निधि शर्मा, इन्दू पाण्डे, जितेन्द्र सिंह अधिवक्तगण, मध्यस्थ, पी०ल०भी. जोसेफ किन्डो, तितरू उरांव, डालसा के कर्मचारी प्रकाश पाण्डे, अरविन्द कुमार, आशा लकडा, मनीश, जितेन्द्र तथा अमन, आदि, उपस्थित थे। प्रभात फेरी के द्वारा बच्चो के सम्पूर्ण विकास तथा शिक्षा पर जोर दिया गया तथा बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी तथा अन्य अपराधो से बचाने का
संदेश दिया गया।
डालसा के द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता तथा आउटरीच कैम्पेन के तहत प्रभातफेरी निकाली गई
For You