सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य की कामना लेकर किया तीज़ व्रत

0
84

सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य की कामना लेकर किया तीज़ व्रत

चतरा/टंडवा। सोमवार को तीज व्रत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सुहागीनों में खाशा उत्साह देखा गया। अपने सुखमय दाम्पत्य जीवन व पति के दीर्घायुत्व की कामना को लेकर सनातन धर्मावलंबी महिलाओं ने चौबीस घंटे तक निराहार व निर्जला रहकर विधिवत हरतालिका (तीज़) व्रत किया। बताया गया कि चूंकि तृतीया दिन के 10 बजकर 27 मिनट तक हीं रहने के कारण अधिकांशतः महिलाओं ने सुबह में हीं भगवान शिव व माता पार्वती की पूजन अराधना मंदिरों व घरों में टोली बनाकर सोलहों श्रृंगार कर किया। वहीं व्रत का मगंलवार को पारण करने के पश्चात प्रमुख राजकीय पर्व करमा का डाला अखरा में रखकर अपने भाइयों के सुखद कामना को लेकर सामुहिक नृत्य, गायन-वादन का उत्सव प्रारंभ हो जायेगा।