झारखण्ड/गुमला -घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सविता देवी, उप प्रमुख शिव देवी ,अंचल अधिकारी प्रणव ऋतुराज, कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे, चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुशल एक्का,भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के निमित्त यूनानी एव हेमियोपैथी, नेत्र चिकित्सा परामर्श,दंत चिकित्सक जाच,यक्षमा नियंत्रण,कुष्ठ निवारण,तम्बाकू नियंत्रण,योगा,एनसीडी,बाल स्वास्थ्य किशोरी परामर्श,परिवार नियोजन,कुपोषण,टीकाकरण एनसी,मलेरिया ,सहित कई स्टाल लगाए गए थे। जहां ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं पुरुष बच्चे अपना स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा लिए। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का लाभ आप समस्त ग्रामीण उठाएं सभी तरह के जांच और निशुल्क दवा का वितरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है स्वस्थ सहायता परामर्श आप इस मेला के माध्यम से प्राप्त करें ।अंचलाधिकारी प्रणव रितु राज ने भी आयुष्मान योजना के 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के लाभ के जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि आप ग्रामीण उक्त स्वास्थ्य मेला का भरपूर फायदा उठाएं साथ ही कहा कि सभी सहिया स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से लोगों को विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य संबंधित दी जाए। उप प्रमुख शिव देवी ने भी संबोधन में स्वास्थ्य लाभ लेने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मेला में शामिल होकर लाभ उठाने की बात कही। चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुशल एकता ने भी संबोधन में स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारी उपलब्ध कराई। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में डॉ फरजाना इमाम ,डॉ अनिल कुमार,सुधांशू सिंह,सीमा देवी,बबीता देवी लक्ष्मण गोप, पारस साहू, विनय कुमार, ज्ञान रंजन, अमित ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।