झारखण्ड/गुमला- झालसा, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के द्वारा में दिनांक 17-09-23 से 25-12-2023 तक चार चरणों में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान के दौरान गुमला जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचकर डालसा की टीम इसमें पीएलवी पैनल लॉयर तथा लीगल डिफेंस काउंसिल के द्वारा जागरूकता फैलाना और आउटरीच गतिविधियां देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करने और उन्हें तस्करी, दुर्व्यवहार, बाल श्रम, बाल विवाह पोक्सो आदि का शिकार बनने से रोकने के लिए बाल संरक्षण योजना से जोड़ना सुनिश्चित किया जाएगा । तथा प्रत्येक ब्लॉक में शिविर का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त करने ,घरेलू तथा यौन अपराधों से बचाने तथा उचित मामलों में पीड़ित प्रतिकार दिलवाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी । अभियान के दौरान लोगों को मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित मामलों को अधिनियम तथा विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में भी जागरूक किया जाएगा । इसके अलावे सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा विकलांग ,वरिष्ठ नागरिक ,ट्रांसजेंडर, एससी ,एसटी के अधिकारों की जानकारियां दी जाएगी। कंपेन के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा मंडल कारा गुमला तथा संप्रेषण गिरीह गुमला में भी विस्तृत अभियान चला कर यह सुनिश्चित किया जाएगा की कोई बंदी या बालक बिना अधिवक्ता के ना रहे तथा समय पर अपना-अपना जमानत आवेदन या अपील दायर कर सके । इसके अलावे ऐसे तथा पेंटिंग कंपटीशन प्रतियोगिता और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाना है।