Monday, April 21, 2025

सिसई थाना क्षेत्र से गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद किया गया – नशा का कारोबारी की तलाश जारी

झारखण्ड/गुमला -गुमला एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने सिसई थाना क्षेत्र से अवैध तरीके से अफीम का कारोबारी के आवास से एवं अल्टो कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया है इस सफलता को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बरामद किया गया नशा का कारोबारी बिरेंद्र साहू उर्फ वीरू के आवास से 8.954 किलोग्राम एवं अल्टो कार से 1.130 अफीम को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया इस मौके पर गुमला के नवनियुक्त एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम रेडवा का रहने वाला बिरेंद्र साहू उर्फ वीरू अफीम का अवैध तरीके से काम कर रहा है और एक अल्टो कार से अफीम की खेप आ रहा है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई जिसमें एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य चौधरी संत कुमार मेहता,भवेश कुमार अंजनी टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण चौधरी एवं सशस्त्र बल द्वारा बताएं गए स्थान पर पैनी नजर रखने के लिए तैनात किया गया इसी दौरान ग्राम रेडवा गुमला रांची मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास ही जहां पर अफीम कारोबार बिरेंद्र साहू का आवास था एक अल्टो कार तीव्र गति से आवास पर प्रवेश की इस पर चारों तरफ से पुलिस टीम ने आवास को घेरा तो इसकी भनक लगते ही अल्टो का चालक अंधेरे जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकला वहीं जब पुलिस टीम ने उस आवास को घेरा तो उसमें से एक महिला निकली पुछताछ करने पर वह अफीम कारोबारी की पत्नी निकली इस बार एन डी पी एस एक्ट 50 के तहत नोटिस जारी कर जब आवास का तालाशी ली गई तो आवास से 8.954 किलोग्राम एवं अल्टो कार से 1.130 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है वहीं अवैध तरीके से अफीम का कारोबारी बिरेंद्र साहू उर्फ वीरू को लेकर उसकी पत्नी से पुछताछ करने से मालूम पड़ा कि वह अफीम कारोबारी है और अल्टो कार से अवैध तरीके से अफीम बिक्री करवाने एवं लाने के लिए उपयोग करता है इसके कागजात पुलिस द्वारा मांगे जाने पर कोई भी कागजात आरोपी की पत्नी द्वारा पेश नहीं किया गया है इस मामले को लेकर सिसई थाना में कांड संख्या 96/2023 दिनांक 17/09/23 को भगोड़े अवैध अफीम कारोबारी बिरेंद्र साहू उर्फ वीरू के विरुद्ध 17सी/188,22सी/27एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस टीम उसकी तलाश जारी रखें हुए हैं।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page