झारखण्ड/गुमला -गुमला जिले के घाघरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 35 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुमला थाना क्षेत्र के तर्री गांव निवासी 23 वर्षीय सोनू सिंह उर्फ जयदेव सिंह पिता रामानंद सिंह,तर्री निवासी 21 वर्षीय विशाल कुमार सिन्हा पिता स्व.रामचरण लाल व लक्ष्मण नगर गुमला निवासी 23 वर्षीय अंकित कुमार पिता रामनाथ खेरवार शामिल है। इस संबंध में शनिवार को एसपी हरविंद्र सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गढ़वा एवं लातेहार जिला से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला जिला में कुछ युवक बेच रहे हैं। जिसके कारण युवा वर्ग के लोग नशे के शिकार हो रहे हैं। 15 सितंबर की रात्रि 11 बजे सूचना मिली की एक बाईक पर तीन युवक गढ़वा जिला से ब्राउन शुगर लेकर गुमला के लिए निकले हैं। जो घाघरा होते हुए गुमला आएंगे। जिसको लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापमारी टीम के द्वारा देवाकी पुल के पास एंटी क्राईम वाहन जांच लगाया गया। इसी दौरान एक टीवीएस से तीन युवकों को विशुनपुर की ओर से घाघरा आते देखा गया। जहां पुलिस ने तीनों युवकों को रोका और उनका नाम पूछा। इस दौरान पुलिस ने जब उनकर तलाशी ली तो सोनू सिंह के पास से तीन प्लास्टिक की पुड़िया जो तौलने पर लगभग 15 ग्राम था। उसमें ब्राउन सुगर पाया गया। विशाल कुमार के पैंट के जेब से दो प्लास्टिक का पुड़िया जो दस ग्राम व अंकित कुमार के पास से दो प्लास्टिक का पुड़िया जिसमें लगभग दस ग्राम ब्राउन शुगर था बरामद किया गया। साथ ही इनके पास से मोबाईल भी बरामद किया गया। वहीं टीवीएस वाहन को पुलिस ने जब्त किया। छापामारी दल में एसडीपीओ मनीष कुमार, पुअनि अमित कुमार चौधरी,पुअनि टेकलाल महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, हवलदार विजयकांत पांडेय,आरक्षी शिवनाथ कुजूर व बसंत महतो शामिल थे।