कैरो में राष्ट्रीय कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बैठक हुई

0
138

कैरो / लोहरदगा : प्रखण्ड के स्व.शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन कैरो में सोमवार को प्रखण्ड बिससूत्री उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी बुधवा उराँव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बैठक की गई।मौके पर विधान सभा कोडिनेटर दीपक ओझा ने कहा कि काँग्रेस के सभी कार्यकर्ता 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जूट जाए, अपने अपने गांव, घर मुहल्ला मे लोगों से काँग्रेस की सोंच की चर्चा करे, इसी के तहत जिला अध्यक्ष सुखैर उराँव ने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चा टीम का गठन करते हुए काँग्रेस को मजबूत करें। विशुनपुर विंधान सभा कॉर्डिनेटेर् नेसार अहमद ने कहा कि राहुल गाँधी की सपना को पुरा करने के लिए हर कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी,महिला नेत्री संतोषी उराँव, ओ. बी. सेल के जिला अध्यक्ष जयनाथ साहू, विधार्थी परिसद् के विनय उराव,, कुडू प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी सदरूल अंसारी, भांडरा प्रखंड अध्यक्ष जुगल उराव,, कैरो प्रखंड के मुर्शीद खान, महताब आलम इंतेखाब आलम,सनाउल्ला अंसारी,नाज़िम आलम, अनवर् अंसारी, गणपत उराव, मंजन उराव, नारायण उराव, मनोज उराव, मुनि उराव, राम प्यारी उराँव,सहजादी बेगम, आदिय यादव, सुशील उराँव, सोमरा उराँव,परना उराँव, अमर लकडा, बीरेंद्र उराँव, देवदत् प्रजापति, भोला उराँव, धीरजु उराँव, मंगरा उराँव , नरायन उराँव समेत काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।