सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 24 दिव्यांगों को दी गई बैट्री युक्त ट्राइ-साइकिल

0
218

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना के जीएम अमरेश कुमार सिंह के निर्देश पर सीएसआर मद से 24 दिव्यांगों के बीच जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ट्राइ-साइकिल का वितरण कराया गया। वहीं दूसरी ओर पंचायत भवन कसियाडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। जानकारी देते हुए सीएसआर अधिकारी मोहसिन रजा ने बताया कि दिव्यांगों को स्थानीय विधायक के हांथों बैट्री मोटरयुक् ट्राइसाइकिल बांटा गया, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए प्रति पीस है। वहीं स्वास्थ्य शिविर में परियोजना के क्षेत्रिय चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रभा कुमारी व डॉ. श्रेयांशु मुखर्जी द्वारा विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के 170 लोगों का गहन चिकित्सीय जांच के पश्चात जरूरत के अ