न्यूज स्केल संवाददात
चतराः मंगलवार को रंथ द्वितीया पर गाजेबाजे के साथ विधि विधान पूर्वक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा जिला मुख्यालय स्थित पत्थलदास मंदिर से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के उपरांत रथ को खींचकर किया। यात्रा के प्रारंभ होते ही पूरा मंदिर परिसर भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के जयकारे से गुंज उठा। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन एवं पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पत्थल्दास मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा मेन रोड, केशरी चौक, गुदरी बाजार, बड़की मंदिर अव्वल मोहल्ला, काली मंदिर होते हुवे पोस्ट ऑफिस चौक पहुंची और वहां से वापस आकर मारवाड़ी मोहल्ला स्थित ठाकुर बाड़ी में रुकी। यहां विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ भाई-बहन के साथ पथलदास मंदिर पहुंचेंगे। रथ यात्रा को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इधर रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं।
गाजे-बाजे के साथ धूम धाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
For You