न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के इटखोरी जीहू मार्ग पर स्थित करमा बाजार में मंगलवार को ग्यारह बजे राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन का आगमन होना है। इसे लेकर प्रशासन गंभीर है और महज चोबीस घंटे में आगम की तैयारी लगभग पूर्ण कर लिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी ने रामबृक्ष राम ने संयुक्त रूप से चिलचिलाती धूप में स्टेज पंडाल निर्माण को लेकर मुस्तैद देखी। वहीं मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। वहीं बैंक के पीछे मैदान परिसर में तथा अग्रवाल नर्सिंग होम के पीछे दो-दो पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सैलजा ग्रिजा उच्च विद्यालय के सामने वीवीआईइपी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महामहिम राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन जनता जनार्दन के साथ सीधे संवाद, महिला शासक्तिकरण तथा आत्मनिर्भर को लेकर जेएसपीएलएस के महिला समूहों के बीच परिसंपति के अलावा नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। सुरक्षा व विधी व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक केदार राम, मुखिया रामनाथ यादव आदि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए।
करमा पहुंचेंगे राज्यपाल, आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा, संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
For You