जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों संग की बैठक

0
173

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक पहुंचे। इस दौरान श्री बड़ाइक प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों से सीधे संवाद किया। उन्होंने राज्यपाल के करमा पंचायत भवन में आगमन को लेकर व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में योगदान देने की बात कही। इटखोरी जीहू मार्ग पर स्थित सभी सरकारी तथा सरकारी स्तर से अनुदान प्राप्त वाले शैक्षणिक संस्थान को पूर्ण रूप से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मंजू देवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इटखोरी दीपक मेहरा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मयूरहंड राहुल कुमार सिन्हा, बिआरपी राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।