न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। प्रतिनिधियों ने पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के भवन मरम्मती कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया। जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी, सिंघानी मुखिया राधिका देवी व विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहे मरम्मती कार्य में अनियमितता देख प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही जिप सदस्य ने दूरभाष पर संवेदक एवं विभाग के कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए अभिलंब खामियां सुधारने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि भवन निर्माण विभाग द्वारा लगभग सवा करोड़ की लागत से प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के भवन आदि मरम्मती कार्य किया जा रहा है। वही संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल व प्राकलन के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा कई बार संवेदक व विभाग के कनीय अभियंता, पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों से की गई। इसके बावजूद संवेदक द्वारा कार्य में सुधार नहीं किया गया। जिप सदस्य ने कहा की मरम्मती कार्य में काफी खामिया पाई गई है, उपायुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा और संवेदक के ऊपर कार्यवाई की मांग करूंगा।