न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): इटखोरी प्रखंड के पत्रकार संतोष कुमार दास की दिवंगत माता यमुना देवी के दसगात्र में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास सहीत प्रतिनिधि व समाजसेवी हुए शामिल। दशगात्र में शामिल प्रतिनधियों व समाजसेवियों व विभिन्न दलों के कार्यकर्ता शामिल होकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा, उसके उपरांत उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पर दिवंगत की याद में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष व विधायक के अलावे जिप सदस्य सरिता देवी, टोनाटांड पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी ठाकुर, भाजपा नेता जितन राम, समाजसेवी प्रकाश कुमार दास, भाजपा जिला मंत्री शतीश सिंह, रामसुरेश रविदास, राम कुमार सिंह, निरंजन सिंह, सुधीर राय, ज्ञान सरोवर प्रधानाध्यापक बीरबल पाण्डेय, कैलाश सिंह, बालदेव राम, उमेश दास, रवि कुमार दास, भद्रकाली कॉलेज के प्रोफेसर संदीप कुमार, अखिलेश पाण्डेय, अशोक राम, कैलाश दास, नागेश्वर दास, अर्जुन दास, महेंद्र दास, लखन दास, त्रिलोकी दास आदि शामिल थे।