गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत बारिसखी गांव निवासी सहादेव भुइंया ने अपने भतीजा सहित चार लोगों के द्वारा जानलेवा हमला करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि तेजो भुइंया, रुदा भुइंया, तपेश्वर भुइंया, संगीता देवी सभी मिलकर जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया है। मारपीट का मामल घर बनाने एवं जमीन विवाद बताया गया। मालूम हो कि सहादेव भुइंया बीते शुक्रवार को आवेदन दिया था। परंतु थाना में आवेदन देने के बावजूद भी शनिवार को समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच नहीं की थी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जांच कर करवाई करने की मांग की है।