सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन…

0
184

कैरो / लोहरदगा: कैरो प्रखंड के चेरिमा गांव में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच गराडीह और चेरिमा के बीच खेला गया। गराडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 62 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चेरिमा की टीम ने दस विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी। इस तरह से गराडीह की टीम 12 रनों से मैच जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को समाजसेवी प्रवीण साहू ने बल्ला, विकेट, बॉल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो, आकाश कुंवर, दिनेश कुमार, हसीब अंसारी, जाबिर अंसारी, शाहिद अंसारी, वाहिद खान, खालिद रहा, तनवीर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।