चतरा/पत्थलगडा/प्रतापपुर/सिमरिया। जिले के इटखोरी, सिमरिया, गिद्धौर, पत्थलगडा, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा व टंडवा यादि प्रखंडों में महावीर झंडों का मिलान जुलूस निकाल कर सोमवार को जगह-जगह पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। वहीं कुंदा, इटखोरी, पत्थलगडा, प्रतापपुर, टंडवा व गिद्धौर के दुवारी में बीते देर रात भव्य झांकी व जुलूस निकाली गई। इस दौरान पारंपरिक अस्त्रों के खेलो का प्रदर्शन होने के साथ जय श्रीराम व जय बंजरगबली के जयघोष से वातावरण गूंजायमान होता रहा। देर रात्री पत्थलगड़ा, सिंघानी, बेलहर, नावाडीह व नुनगावं आदि गांवों में भी रामनवमी पर जुलूस व जीवंत झांकी निकाली गई।
वहीं सोमवार को मेले में सभी अखाड़ों के झांकी के साथ झंडा का मिलान किया गया। इस दौरान कई मुस्लिम धर्मावलंबी भी एक से एक कर्तब दिखाए। उपरोक्त प्रखंडों में पुलिस व प्रशासनीक पदाधिकारी जुलूस व झांकी के दौरान मौजूद रहे। सिमरिया प्रखंड के बगरा एवं शिला में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारो रामभक्त शामिल हुए। इस दौरान पुरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। बगरा के अलग-अलग इलाकों व अखाड़ों से निकली शोभायात्रा बगरा चौक में पहुंच कर समाप्त हुई। बागरा चौक में महासमिति द्वारा सभी 12 समितियां को सम्मानित किया गया। जुलुस के दौरान थाना प्रभारी प्रियेश प्रसुन स्वंय पूरी तरह से सजग रहे। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी गयी थी।