
पत्थलगडा़(चतरा)। श्री रामनवमी पूजा, सरहुल व ईद पर्व को लेकर पत्थलगड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहू व अंचलाधिकारी उदल राम ने संयुक्त रूप से किया व संचालन इंस्पेक्टर सह प्रभारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में श्रीराम नवमी पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हो रही तैयारियों, निकाली जाने वाली झांकी, जुलूस के विधि व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही थाना प्रभारी श्री सिंह ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही सभी त्योहारों को मनाने की अपील की। साथ ही ईद व सरहुल को लेकर भी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ड्रोन कैमरा, सीसी कैमरा से पैनी नजर रखेगी। सीओ उदल राम ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। शांतिपूर्ण त्यौहार को मनाने के लिए जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशास मुस्तैद है। मौके पर जिला परिषद, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, नीतू देवी, संदीप कुमार सुमन, मौलाना महफूज रहमान, मुस्ताक मौलाना, विनय दांगी, 20 सूत्री विकास यादव, संजय कुमार दांगी, गोविंद दांगी, मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविंद रविदास, विजय सिंह समेत दोनों समुदाय के लोग व पुलिस कर्मी उपस्थित है।