ग्राम संगठन के बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

0
288

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी गांव में जेएसएलपीएस के तहत संचालित ग्राम संगठन की महिलाओं की बैठक सोमवार को हुई। जिसका नेतृत्व कृषक सखी नीलम कुमारी, अध्यक्षता आशा देवी व संचालन कोषाध्यक्ष सविता देवी ने किया। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सीसी लिंकेज को जल्द से जल्द समूह से वापस करने की बातें कही गई। वहीं उपस्थित सीसी सुनील पासवान ने थर्ड लिकेज करवाने की बातें महिलाओं से कही। जबकी एफपीओ में जोड़ने की बातें ग्राम संगठन में किया गया। साथ ही साथ गरमा फसल पर प्लानिंग किया गया। मौके पर सेतु दीदी संगीता कुमारी, बैंक सखी रिंकू कुमारी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।