
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांय मोड के समीप से पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा के आवेदन के अनुसार सोमवार को करवाई की गई। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इचाक के महाने नदी से अवैध बालू की ढुलाई धड़ल्ले से हो रहा है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर बीते रविवार देर शाम जब्त किया गया था। अभियान में अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।