फर्जी एश लोडिंग चालान लेते मिट्टी लोड तीन हायवा पकड़े गए

0
155

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनटीपीसी परियोजना से उत्पादित राख का ट्रांसपोर्टिंग कर रही आरटीपीएल नामक कंपनी में लगे तीन हायवा रविवार को बगैर राख लोड हीं चालान लेते जब्त कर लिया गया। वहीं वाहन चालकों के खुलासे से बड़े फर्जीवाड़ा और सिंडिकेट में शामिल लोगों की सारी गतिविधियां परत दर परत खुलकर लोगों के सामने आने लगी है। सूत्रों की माने तो आरटीपीएल कंपनी का गहरा सांठगांठ परियोजना में कार्यरत एक वरीय अधिकारी से है। दावा किया जाता है कि लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन कॉन्वेयर कॉरीडोर एरिया में मिट्टी भराई की जा रही है। जहां ट्रांसपोर्टर मिट्टी भरने और राख ट्रांसपोर्टिंग का एक साथ लाभ लेते हुवे अवैध मिट्टी कटाई से लाखों रुपए के राजस्व चोरी वाले तीहरे लाभ भी अर्जित कर रही है। जिसमें सफेदपोशों का एक सिंडिकेट काम करता है। जिसमें कथित तौर परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की पूरी संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है। जब्त वाहन के एक ड्राइवर फ़र्जी चालान लेने की बात स्वीकार करते हुवे बताया कि इन सभी के पीछे का मास्टरमाइंड गौतम नामक व्यक्ति है। सूत्रों की मानें तो गोरखधंधे में शामिल लोग इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई ना हो इसे दबाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाये हुवे हैं।