
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर की साफ-सफाई शुक्रवार को की गई। साफ-सफाई मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव निरंजन दांगी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सचिव ने बताया कि शिव रात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला व महाशिव रात्रि को लेकर पुरे परीसर की साफ-सफाई की जा रही है। क्योंकी की मंदिर परिसर में काफी खर पतवार उग आए थे। साथ ही मंदिर का रंग-रोगन भी किया जा रहा है। मौके पर प्रणाथ दांगी, कृष्णा दांगी, राजेश कुमार दांगी, हितनारायण दांगी, आशीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।