महेश कुमार प्रजापति/आनंद कुमार प्रभाकर की रिपोर्ट
इटखोरी(चतरा)। भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय श्रोत्रिय ब्राह्मण महासंघ के युवा प्रकोष्ठ द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव समारोह पूर्वक शनिवार को इटखोरी प्रखंड के परसौनी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नजदीक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, विशिष्ट अतिथि बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष खड़े होकर विधि-विधान के साथ पूजन किया गया। मंच संचालन कैलाश पांडेय, अधिवक्ता इंदु भूषण पांडेय व भोला नाथ पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दास ने कहा कि भगवान परशुराम का पहली बार भव्य जन्म उत्सव मनान सनातन लोगों में बेहतर संदेश दिया गया है। भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के लिए हीं नहीं सभी सनातनी के आराध्य हैं। विधायक दास ने उक्त स्थल पर अपने फंड से 10 लाख रुपए की लागत राशि से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। वहीं बरही के पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार के रूप में जाने जातें हैं। उन्होंने हर संभव अपने स्तर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जिप सदस्य सरिता देवी, चौपारण भाग एक के जिप सदस्य राकेश रंजन, श्याम प्रसाद सिंह, श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के केंद्र अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित रामेश्वर पांडेय, महासचिव राम किशुन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दुलार ठाकुर, भाजपा के मृत्युंजय सिंह, कैलाश सिंह, राजेंद्र राम, सुधीर राय और अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय श्रोत्रिय ब्राह्मण महासंघ बेढना केंद्र द्वारा उक्त स्थल पर श्रोत्रिय भवन की आधार शिला भी रखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव अनुज कुमार पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, बिनोद पांडेय, कुलदीप पांडेय, सीमांत पांडेय, पंकज पांडेय, प्रदीप पांडेय, बासुदेव पांडेय, सुनील पांडेय, भोला पांडेय, सचिदानंद पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, संदीप पांडेय आदि शामिल थे।