
झारखण्ड/गुमला -मंगलवार को पर्यटन भवन के सभागार में संगठन के निचले स्तर से क्रमशः बूथ, मंडल एवं जिला तक की संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी जिला गुमला की एक अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई गुमला जिला के सभी मंडलों से पधारे सभी मण्डल अध्यक्ष, महामन्त्री सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला में निवास करने वाले प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में, प्रदेश संगठन से मुख्य अतिथि सह गुमला जिला चुनाव प्रभारी राकेश भास्कर , पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, गढ़वा विधानसभा के विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे,
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय लाल ने की तथा मंच संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह ने की।
गुमला जिला में संगठनात्मक चुनाव संचालन हेतु गुमला जिला सह चुनाव अधिकारी के लिए सविंद्र सिंह एवं भैरों सिंह खेरवार को बनाया गया है, उसी तरह सभी मंडलों के लिए भी चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी के लिए निम्नांकित दो नाम तय किये गए है, गुमला नगर मण्डल चुनाव प्रभारी जगनारायण सिंह सहप्रभारी दामोदर कसेरा,. गुमला ग्रामीण मण्डल विनोद कुमार, एवं गायत्री देवी रायडीह मण्डल यशवन्त सिंह एवं योगेंद्र सिंह चैनपुर मण्डल गजाधर सिंह एवं नीरज शर्मा डुमरी मण्डल अवधेश शाहदेव एवं अनिरूद्ध चौधरीजारी मण्डल मनोहर बड़ाइक एवं जगत प्रसाद मुरकुंडा मण्डल संजय कुमार साहू एवं संयुक्ता देवी
टोटो मण्डल रामावतार भगत एवं सुरेश सिंह घाघरा मण्डल प्रदीप प्रसाद एवं अरुनजय सिंहआदर मण्डल विपिन बिहारी सिंह एवं गोपाल गोप विशुनपुर मण्डल कुमार रवि एवं भिखारी भगत सिसई मण्डल अनुपचन्द्र अधिकारी एवं निरंजन सिंह भरनो मण्डल लाल मोहन साहू एवं भूषण पाहन अशोक केशरी पुसो मण्डल अमन यादव एवं ईश्वर महतोबसिया मण्डल रामअवध साहू एवं विनोद भगत कामडारा मण्डल विजय सिंह (“पिंटू”) एवं प्रफुल्ल कुमार विश्वाल पालकोट मण्डल भूपन साहू एवं सूरजदेव सिंह, गोपाल केशरी उपरोक्त सभी नामांकित पदाधिकारियों को आगामी सात (7) फरवरी-25 तक अपने अपने मण्डलों में बैठक कर अबतक बने बूथ स्तर पर प्राथमिक सदस्य एवं सक्रिय सदस्य का जायजा लेकर बूथ एवं मण्डल में चुनाव कराने की वस्तुस्थिति का रिपोर्ट जिला को देने का निर्देश दिया गया है मुख्य अतिथि सह गुमला जिला मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश भास्कर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीते समय में दोनों चुनाव में अपनी सारी कमियों एवं गलतियों को सुधार कर हमें इस संगठनात्मक लोकतांत्रिक चुनाव में अपना पूर्ण योगदान देकर एक निष्पक्ष सक्षम सुसंगठित संगठन खड़ा करना है तभी हम एक निर्णायक जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना पाएंगे, इसके अलावे उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में जिला अध्यक्ष विनय लाल ने की सभी कार्यकर्ताओं को एक दूसरे की मदद कर सभी को पचास पचास सदस्य बनवा कर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनवाने में अपनी भूमिका निभाएं।पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सदस्यता अभियान में एक भी सदस्य न छुटे तभी हम इस वक्त हो रहे संगठनात्मक चुनाव में एक सशक्त संगठन बना पायेंगे।गढ़वा के माननीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सारे मतभेदों को भुला कर इस संगठन चुनाव में पूर्ण हिस्सेदारी निभाएं इस बैठक में जिला अध्यक्ष विनय लाल, मुख्य जिला चुनाव अधिकारी राकेश भास्कर, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, गढ़वा के विधायक सत्येंद्र तिवारी, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह एवं अनुपचन्द्र अधिकारी, सागर उरांव, संयुक्ता देवी, जिला मंत्री संजय कुमार साहू, प्रदीप प्रसाद, भैरों सिंह खेरवार, निरंजन सिंह, भूपन साहू, विनोद कुमार, जगनारायण सिंह, सुरेश सिंह, गायत्री देबि मंगल सिंह भोगता, दामोदर कसेरा, संतोष देवघरिया, कर्मपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, जगेश्वर सिंह, लक्मीकांत बड़ाइक, श्रवण साहू, रामस्वरूप सिंह, दिनेश चौधरी, कौशलेंद्र जमुआर, सनोज वर्मा सिकन्दर सिंह, जगत प्रसाद सिंह, शिव कुमार गुप्ता, विजय सिंह पिंटू, छोटे लाल उरांव, मनोहर बड़ाइक, अमित किशोर पांडे, किशुन गोप, नरेश सिंह, सूरजदेव सिंह, रामअवध साहू, प्रकाश नारायण सिंह, गोपाल केशरी, सुमित महली, अर्जुन सिंह, अरविंद सिंह, बबलू वर्मा, शम्भू सिंह, अरुण वर्मा, हरिशंकर साही, शिवदयाल गोप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।