
प्रतापपुर (चतरा)। गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उप-डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं चौपाल में हजारीबाग डाक प्रमंडल के शिकायत डाक निरीक्षक विकाश रंजन, चतरा डाक अनुमंडल के डाक निरीक्षक रोहित वर्मा, प्रतापपुर उप डाकपाल ललन कुमार, डाक सहायक रोशन कुमार, गिरिराज कुमार एवं सभी डाकघर के शाखा डाकपाल उपस्थित थे। बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं को सुनना, डाक सेवाओं को और बेहतर बनाना और डाक विभाग तथा समुदाय के बीच संवाद को मजबूत करना था। डाक चौपाल, भारतीय डाक विभाग की एक पहल है जिसके तहत डाक अधिकारी ग्रामीण डाक सेवकों को बीमा एवं खाता खोलने को लेकर प्रोत्साहित करते हैं। इस मेला सह चौपाल के दौरान डाक अधीक्षक ने डाकघर के कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने डाक सेवाओं से जुडी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें दूर करने के सुझाव को भी सुना। डाक अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है की हर नागरिक, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में रहता हो, उसे समय पर और कुशल डाक सेवाएं मिल सकें। इस दौरान पार्सल और चिठियों की समय पर डिलीवरी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं डाक खार्तों के माध्यम से सेवाओं का विस्तार और डाक सेवाओं को डिजिटल बनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने डाक कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने और समय-समय पर निरीक्षण करने की भी घोषना की। प्रतापपुर उप डाकघर में आयोजित यह डाक चौपाल मेला भारतीय डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है की वह लोगों को आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बना रहे। इसके साथ ही आगामी 01 फरवरी को डाक जीवन बीमा दिन पर लोगों से अधिक से अधिक डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया गया।