
टंडवा (चतरा) शिवपुर-कठौतिया सड़क निर्माण में संवेदक की लापरवाही से संबंधित मामला दिशा की बैठक में छाने के बाद टंडवा अंचल प्रशासन ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभागीय जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दिया है। बता दें कि पिछले दिनों मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने इरकॉन एजेंसी द्वारा अपने कार्य किये जाने के दौरान धनगडा़ पंचायत के रक्शी में आवागमन वाले दोनों रास्तों को काट दिये जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों पर जिला प्रशासन को विशेष ध्यानाकर्षण कराया था। उक्त मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल अधिकारी विजय दास ने जांच रिपोर्ट सौंपा है। आपको बता दें कि राजस्व उप-निरीक्षक के स्थलीय जांच में उक्त मामला पूरी तरह से सही पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे रास्तों में 5 से 6 इंच का भारी धूल जमा है। जिससे वाहनों के परिचालन के दौरान उड़ने वाली भारी धूल व बरसात के दिनों में जमा होने वाला कीचड़ आमलोगों को चलना व जीना दूभर कर दिया है। मजे की बात तो ये है कि संवेदक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का फोन तक रिसीव नहीं किया जाता। बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि संवेदक के विरुद्ध जिला प्रशासन की अग्रेतर कार्रवाई क्या होगी जो अब पूरी तरह से उसके पाले में है।