टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव में शुक्रवार को कृषक उत्पादन सहकारी समिति कार्यालय का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मदन नाग ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि जरुरतमंद किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने पीएम किसान एफपीओ योजना शुरू की है। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाना तथा किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस मौके पर विजय चौबे, सकेन्द्र महतो, प्रेम सुन्दर लकड़ा, जोधन महतो, मुकेश महतो, राजेश गंझू, रोहित महतो समेत अन्य उपस्थित थे।