सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बगरा मोड में संचालित साह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मैराथन दौड़, 100 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता, बिस्किट रेश, मैथ रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार शाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद भी आवश्यक है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक लवकुश कुमार, संदीप ठाकुर, गीतांजलि, खेल शिक्षक ओम प्रकाश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।