मयूरहंड(चतरा)। उपायुक्त रमेश घोलप के आदेशानुसार एक्शन प्लान के तहत मयूरहंड प्रखंड के बिरहोर टोला करमा में शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बिरहोर परिवारों को आयुष्मान, जाती, आवासीय, राशन कार्ड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का बिरहोर परिवारों के बीच शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाया जा सके। बिरहोर टोला में कुल 43 बिरहोर परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी 177 है। जिसमें 40 राशन कार्ड में 120 परिवार जुड़े हैं, शेष बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं 20 परिवारों को आयुष्मान कार्ड, 77 आधार कार्ड, 15 वोटर कार्ड, 64 जन्म प्रमाण पत्र, 68 जाति एवं 72 आवासीय कार्ड कैम्प के माध्यम से बनाया गया। मुखिया रामनाथ यादव के पहल पर दो बच्चियों को बेहतर शिक्षा ग्रहण के लिए चयनित की गई। जिसे बीडीओ मनीष कुमार ने झारखंड आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए अनुशंसा की गई। बीडीओ के अनुशंसा के उपरांत आवासीय विद्यालय की वार्डन द्वारा नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। मौके पर कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, पंचायत सचिव मनीष कुमार, एमओ जेम्स पन्ना, रोजगार सेवक सुनिल कुमार के अलावे संबंधित विभाग के कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।