टंडवा (चतरा)। सीसीएल द्वारा टंडवा प्रखंड अंतर्गत परियोजना क्षेत्र के विद्यालयों में अधिष्ठापित कराये गये स्मार्ट क्लास, डिजिटल क्लास व कंप्यूटर लैब का विधिवत उद्घाटन समारोह शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसुनपुर में किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन उद्घाटन कोयला मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सचिव विक्रम देव दत्त द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि, प्रफुल्ल रंजन सिंह, नितेश सिंह व सिमरिया विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी को आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। वहीं सेरनदाग व किसुनपुर स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गान गाये। मौजूद जनप्रतिनिधियों समेत सीसीएल के अधिकारी अधिष्ठापित स्मार्ट क्लास, डिजिटल क्लास तथा कंप्यूटर लैब के संचालन व गुणवताओं का संयुक्त रूप से जायजा लिये। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुवे अतिथियों ने केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक डिजिटाइजेशन करने के संकल्पों को सीसीएल प्रबंधन द्वारा सार्थक करने के प्रयासों की सराहना की गई। ज्ञात हो कि सीसीएल अपने सभी इकाइयों द्वारा एक साथ झारखंड के परियोजना से प्रभावित इलाकों में 193 चयनित प्रत्येक विद्यालयों में डेस्कटॉप पीसी 10, वायरलेस राउटर 1, नेटवर्किंग 1, यूपीएस 10, वेव कैमरा माइक सहित 10, लेजर मल्टीफंक्शनल डिवाइस 1, कंप्यूटर टेबल 10, एमएफडी टेबल 1 एवं 20 कंप्यूटर कुर्सी उपलब्ध कराये हैं। जिसमें टंडवा प्रखंड के 21 विद्यालय शामिल हैं। वहीं सीसीएल द्वारा कुल 26.7 करोड़ रुपए खर्च किये गये हैं। जीएम श्री सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकांशतः बच्चे गरीब परिवार से आते हैं। ऐसे में तकनीकी शिक्षा ग्रहण से वे विकसित होंगे। साथ ही आवश्यकता होने पर उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रबंधन करायेगा। वहीं सीसीएल मुख्यालय से पहुंचे सीएसआर महाप्रबंधक श्रीलाल ने कहा कि परियोजना क्षेत्र के हर संभव विकास हेतु प्रबंधन सतत प्रयत्नशील है। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन भारतीय ने किया। मौके पर सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) अनूप भगत, प्रधानाध्यापक रंजीत विश्वकर्मा, विकास पांडेय, वीणा कुमारी, धर्मनाथ महतो, आशिष कुमार, पूनम कुमारी, फुलचंद साहु, अरविंद पाठक, महेंद्र महतो, जितेन्द्र महतो समेत स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।