झारखण्ड/गुमला- गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन का शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल किया गया. जहां उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व पुलिस शंभू कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया. जिसमें उपायुक्त ने झंडा फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी और परेड से मार्च पास्ट सलामी ली.
रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया. परेड पूर्वाभ्यास में पुलिस के तीन जवानों की टुकड़ी शामिल हुई, जिसमें महिला पुलिस बल व गृहरक्षक के जवान शामिल रहे, साथ ही SSB के जवान , IRB के जवान,घुड़ सवार दल, एस एस +2 उच्च विद्यालय गर्ल्स एवं एस एस +2 उच्च बॉयज के विद्यार्थियों का परेड दल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गुमला के विद्यार्थियों की बैंड दल भी शामिल रहें। उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी जवानो का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. पुलिस अधीक्षक ने परेड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया.
बता दें कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रविवार को होगा एवं मुख्य अतिथि के रूप में इस वर्ष झारखंड कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शामिल होंगे.