बलबल मेले के सफल संचालन हेतु प्रबंधन समिति एवं प्रशासन की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

0
520

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर में स्थित अति प्राचीन बलबल गर्म कुंड व बागेश्वरी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय पशु मेले के सफल संचालन हेतु प्रखंड प्रशासन के साथ बलबल प्रबंधन समिति के सदस्यों की शनिवार को बैठक हुई। जिसकी अधक्ष्यता निर्मल गोप ने किी। बैठक मेले के सफल संचालन पर चर्चा करते हुए पेय जल, व्यापारियों की सुरक्षा, सीसी टीवी से निगरानी आदि पर सहमति बनी। बैठक में प्रखंड प्रशासन ने समिति के साथ मिलकर बलबल पशु मेले का संचालन करने पर सहमति जताई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मेले क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारी का जायजा भी लिए। बैठक में पंचायत मुखिया जगदीश यादव, प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, बालेश्वर यादव, उमेश यादव अर्जुन यादव, सिकेंद्र रवानी प्रभु यादव, सुरेश यादव, मनोज, तोपां गोप, जागेश्वर मोची आदि उपस्थित थे।