मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार को शत प्रतिशत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया गया। इसके पश्चात उक्त परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में निरंतर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी कर रहे हैं। गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा बिरहोर टोला में बीडीओ की उपस्थिति में विशेष सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करमा मुखिया रामनाथ यादव, राजस्व उप निरीक्षक सुदर्शन कुमार व संबधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे। बीडीओ सह अंचल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड में रहने वाले आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर जिनका जातीय एवं आवासीय सर्टिफिकेट नहीं था, इस कारण वो योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। उनका इस कैंप के माध्यम से जातिय, आवासीय बनाने का कार्य किया गया। साथ ही आदिम जनजाति परिवार के बच्चों को विद्यालय जाकर पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया गया।