न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु सिमरिया प्रखंड के जांगी पंचायत के कोरी में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार आदिम जनजाति के ग्रामों का सर्वे कराया गया था एवं सर्वे में चिह्नित किए गए परिवारों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति, आवास, वन पट्टा, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, पशुधन, बैंक खाता, जाति, आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग, छात्रवृत्ति योजना, सखी मंडल से जुडाव हेतु जेएसएलपीएस एवं अन्य कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 40 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां दी गई। को-ऑपरेटिव बैंक सिमरिया के द्वारा 30 व्यक्तियों का नया खाता खोला गया। आधार इनरोलमेंट सेंटर के द्वारा 12 नए आधार बनाए गए। आंचल द्वारा कैंप में 32 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। 120 व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। प्रखंड विकासपदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा बिरहोर परिवारों को ठंड से बचने हेतु कंबल का प्रयोग करने की सलाह दी गई। कैंप में अंचल अधिकारी गौरव राय, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
आदिम जनजाति परिवारों को लाभ पहुंचाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन
For You