कान्हाचट्टी(चतरा)। झारखंड के प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक चतरा जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में स्थित तमासिन जलप्रपात मंगलवार को पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम। नव वर्ष पर यहां लाखों सैलानियों की भीड़ उमडती है। जिसे देखते हुए एसडीएम श्री आलम कन्हाचट्टी अंचल अधिकारी मनोज गोप और राजपूर थाना प्रभारी संदीप कुमार के साथ जलप्रपात के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए तमासिन विकास परिषद समिति के साथ चर्चा की और कई दिशा निर्देश दिए। साथ में किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए एनडीआरएफ टीम उपलब्ध रहने की बात कही। साथ ही सैलानियों के स्वास्थ्य जांच के लिए और किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग टीम भी तैनात रहेगी। मौके पर तमासिन विकास परिषद समिति के प्रवक्ता सह समाजसेवी शिक्षक नरेश कुमार पासवान, महरु पासवान, आदित्य यादव, छोटे लाल यादव, नागेंद्र ठाकुर, इंद्रदेव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह व कोमल सिंह आदि उपस्थित थे।