निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0
137

चतरा। लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोलकोले पंचायत सचिवालय में रविवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा आयेाजित शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच के साथ किशोरी स्वास्थ्य जांच सह स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन भी किया गया। ज्ञात हो कि यह शिविर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से लगाया गया। जिसमें डॉ. बंशीधर पांडेय, फार्मासिस्ट हरिशंकर यादव, लैब टेक्नीशियन डब्लू पासवान, एएनएम रोमा रागिनी तिर्की, प्रोग्राम प्रबंधक शैलेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर में 107 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 38 लोगों को चश्मा दिया गया। साथ ही चौदह लोगों के नेत्र में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें लोकनायक नेत्र अस्पताल चौपारण भेज दिया गया। वहीं किशोरी व महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुरूप उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया। इस दौरान आस-पास के जगहों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया। जिसमें ग्रामीणों नें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम प्रबंधक ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन मुंबई एवं एनबीजे अमृतनगर हजारीबाग के सहयोग से चतरा जिले के अतिसुदुवर्ती प्रखंड कुंदा व लावालौंग के बीस गांवों में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन दो गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर चयनित बीस गांव में प्रत्येक पंन्द्रह दिन पर लगाया जा रहा है।