भारत तथा विश्व में आतंकवाद की समस्या पर स्पेशल लेक्चर का आयोजन

0
230

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में  समाजशास्त्र विभाग द्वारा मंगलवार को भारत तथा विश्व में आतंकवाद की समस्या पर स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य अमिताभ कुमार सिन्हा एवं मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र के प्रो. चंदन कुमार सिंह थे। प्रो. मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम का आगाज किया। मंच संचालन प्रो. नुरूल्लाह ने संभाला। प्रो. मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने विषय बिन्दू को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आतंकियों का लक्ष्य अवांछित सामाजिक या सरकारी प्रणाली को हटाना है। प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा, शिक्षा और जागरूकता से आतंकवाद को कम किया जा सकता है। मुख्य वक्ता प्रो. चंदन कुमार सिंह ने कहा, वर्तमान समय में आतंकवाद एक वैश्विक स्तर का जटिल समस्या है, इससे मुख्य रूप से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद उग्रवाद का ही वृहत रूप है। यह एक वैश्विक समस्या है। इस कार्यक्रम को छात्रा सुषमा कुमारी, नीतू कुमारी और छात्र रोहित कुमार ने भी संबोधित किया। भूगोल विभाग के प्रो. रितेश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।